इक़बाल खत्री
थाना कसरावद के द्वारा की गई फरार इनामी आरोपी की धरपकड़ की कार्यवाही,
चोरी के अपराध मे फरार 7,500/- रुपये का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , कुल 08 अपराधों का आरोपी चल रहा था फरार।
खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहर सिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद की पुलिस टीम ने कुल 7,500/- रुपये के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की ।
दिनांक 06.02.2025 को थाना कसरावद की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि, वर्ष 2023 से चोरी के अपराधों मे फरार आरोपी शोभाराम पिता सरदार चौहान उम्र 26 साल निवासी सादडबन देवझिरी थाना कसरावद अपने ग्राम सादडबन मे शादी मे आया हुआ है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर ग्राम सादडबन मे दबिश दी गई व आरोपी शोभाराम पिता सरदार चौहान उम्र 26 साल निवासी सादडबन देवझिरी थाना कसरावद को गिरफ्तार किया गया । गिरफ़्तारशुदा आरोपी की गिरफ़्तारी पर 7,500/- का इनाम उद्घोषित है, आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आरोपी के विरुद्ध थाना कसरावद एवं थाना बलकवाड़ा में अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी खामखेड़ा उनि पप्पू मौर्य , उनि अमजद ख़ान, सउनि बाबूलाल वास्केल, प्रधान आरक्षक मनोज कुशवाह, कैलाश धाड़वे, मनीष मोरछले, आरक्षक जितेंद्र बघेल, आर महेंद्र एवं सायबर सेल से आर अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।