कलेक्टर ने जिले के छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिकाओं की ली बैठक

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 


      खरगोन। छात्रावासों व स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

     कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 07 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाग्रह में जिले के समस्त छात्रावासों के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं की बैठक लेकर छात्रावासों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी  एसके कानुड़े, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  प्रशांत आर्य सहित छात्रावास अधीक्षक व अधीकाएं उपस्थित थे। 

         बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल से सभी छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं से कोई भी लेबर का कार्य नहीं कराएगा। इस तरह की शिकायत मिलने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। छात्रावासों व स्कूलों में पानी की टंकियों की समय-समय पर नियमित जांच होनी चाहिए। वाटर कूलर सभी जगह रहना चाहिए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने यह भी निर्देशित किया के  छात्रावासों में टीवी अनिवार्य रूप से होना चाहिए। साथ ही सभी विद्यालयों व छात्रावासों में किचन गार्डन अनिवार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित दिये जाने वाले भोजन में सब्जियों पर ज्यादा ध्यान दे और हरी सब्जियों की उपलब्धता हर जगह सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि छात्रावासों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये है जो समय समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  

     इसी के साथ सभी छात्रावासों व स्कूलों के शोचालयों में हैंडवाश या साबुन अनिवार्य रूप से रखें। यह भी सुनिश्चित कर ले कि छात्राओं की प्रत्येक टॉयलेट में गेट अच्छा होना चाहिए और सोलर गीजर सभी जगह लग जाने चाहिए। सभी छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिकाएं छात्र-छात्राओं को अपने बच्चों की तरह ही देखरेख करें। किसी भी प्रकार की उन्हें कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें। किसी भी छात्रावास या स्कूल के कैम्पस में किसी भी प्रकार का नशा न हो इसका भी ध्यान रखें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)