इक़बाल खत्री
खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 14 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाग्रह में जिले में चल रहे एवं स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस आचाले, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री अनिल कुमार बागोले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले में चल रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्य, पीएचई, ट्राइबल, एनएचएआई के कार्याे सहित समस्त निर्माण एजेंसियों के स्वीकृत निर्माणाधीन प्रत्येक कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी निर्माण एजेंसियों के एक-एक प्रचलित कार्यों की फोटो देखते हुए कार्य की पूर्णता एवं गुणवत्ता के लिए विशिष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नवग्रह कॉरिडोर की संरचना निर्माण एवं योजना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्य को जनभावना, सुंदरता एवं धार्मिक भावनाओं के अनुरूप करने के निर्देश दिए।