बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी 16 राजस्व न्यायालयों में दर्ज, लंबित एवं निस्तारित प्रकरणों पर चर्चा की। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने तहसील एवं सर्किल वार 1 वर्ष से 6 वर्ष तक की सीमा, 3 माह से 6 माह की सीमा एवं 1 दिवस से 3 माह की सीमा अवधि के प्रकरणों की समीक्षा की।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने फॉर्मर रजिस्ट्री की 52.16% प्रगति, ई केवाईसी की 51.67% प्रगति की स्थित को संज्ञान में लेते हुए सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है, इस कार्य में प्रगति लाए और तय समय में कार्य को पूर्ण करे। इस दौरान उन्होंने नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा के कार्य की प्रगति की समीक्षा की l न्यायालयों में लंबित प्रकरण न होने पर उन्होंने संतोष जताया। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्य के गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरणों को स्वयं मॉनिटर करे, न्यायालय द्वारा जारी आदेश की तय समय में अपलोड करे। उन्होंने कहा कि प्रकरणों को तत्काल पोर्टल पर रजिस्टर करे ताकि तय समय सीमा में उनका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया नक्शा तरमीम का कार्य भी तत्काल किया जा सके जिससे कार्य में सहजता होगी एवं नक्शा आवंटन का कार्य भी स्ट्रीमलाइन हो सकेगा। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में फॉर्मर रजिस्ट्री में आ रही तकनीकी समस्या के विषय में प्रदेश मुख्यालय पर पत्राचार कर मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश भी इस दौरान दिए। उन्होंने इस दौरान वक्फ सम्पत्ति के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के विषय में निर्देश दिए
इस दौरान प्रभारी एडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, संयुक्त कलेक्टर एवं भू अभिलेख अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन, तपीस पांडे, एस आर यादव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा सहित सभी तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।