इक़बाल खत्री
विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं आभा आईडी कार्ड पंजीकरण
खरगोन । पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में उमंग हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का आभा आईडी कार्ड पंजीकरण एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई पांच सदस्यीय विशेष टीम जिसमें किरण डोडवे, कामिनी पवार, विनोद पवार, भूपेश पाटीदार, शुभम महाजन, विवेक पाटिल और आरती हिरवे उपस्थित रहे। जिन्होंने विद्यार्थियों का बारीकी से स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नेत्र परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। साथ ही आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। इस कार्यक्रम से सैकड़ों विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिला। उन्होंने अपनी आंखों की जांच, हीमोग्लोबिन स्तर की जानकारी एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं पर परामर्श भी प्राप्त किया।
नोडल अधिकारी ने बताए कार्यक्रम के लाभ
महाविद्यालय में हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गगन चौधरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "उमंग हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। आभा आईडी कार्ड से छात्रों को भविष्य में डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी मेडिकल हिस्ट्री एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। नियमित स्वास्थ्य जांच से छात्र अपने स्वास्थ्य की स्थिति को समझ सकेंगे और किसी भी बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान कर उसका उपचार कर सकेंगे।
" महाविद्यालय की स्वास्थ्य गतिविधि प्रभारी डॉ. पुष्पा पठौते ने बताया कि यह कार्यक्रम महीने के चारों शनिवारों को विभिन्न स्वास्थ्य एवं जागरूकता गतिविधियों के साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रथम शनिवार 100 विद्यार्थियों के बैच में स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श। द्वितीय शनिवार योग एवं संतुलित भोजन पर आधारित सत्र, जिससे छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। तृतीय शनिवार मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं प्रेरणात्मक सत्र, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो। चतुर्थ शनिवार रक्तदान शिविर अथवा नशा मुक्ति, स्वच्छता एवं ध्यान जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शैल जोशी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक उपयोगी और जागरूकता बढ़ाने वाला कदम बताया।