बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो
बड़वानी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मोबाईल हेल्थ टीम के आयुष चिकित्सक डॉ. जावेद मंसुरी एवं डॉ. श्रेया उपध्याय द्वारा 16 दिसम्बर 2024 को विक्की खरते पिता रायसिंह 6 माह, निवासी सिदड़ी में घर जाकर स्क्रीनिंग की गई। बच्चे में हायड्रोफोलिस बीमारी चिन्हित की गई। टीम द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र डीईआईसी रेफर किया गया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आदेश तत्काल स्वीकृत कर उपचार के लिये अनुबंधित नोबल अस्पताल इन्दौर भेजा गया। नोबल अस्पताल इन्दौर के डॉ. मुफज़र रस्सीवाला सर्जन द्वारा 07 जनवरी 2025 को सफल सर्जरी की गई।
माता-पिता द्वारा बताया गया कि जन्म के समय सामान्य बच्चे की अपेक्षा सिर बहुत बड़ा होने से चिंतित थे कि हमारा बच्चा कैसे ठीक होगा। साथ ही हमारे परिवार की पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ऐसी स्थिति में ईलाज कराना संभव नहीं था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी की गई जो कि हमारे बच्चे के लिये वरदान साबित हुई।