खरगोन पुलिस ने किया मोटर साइकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


 मोटर साइकल चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार

आरोपीयो के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकल जप्त,

जप्तशुदा मोटरसाइकल की कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये 


      खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे। 

                 खरगोन पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पर मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी के विरुध्द कार्यवाही की है ।


     थाना बिस्टान पर विगत कुछ दिनों से मोटरसाइकल चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिसके लिए पुलिस  द्वारा मोटर साइकल चोरी की घटना की पतारसी के लिए टीम को लगाया गया था । 


       पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर सागर पिता अमृत चौधरी उम्र 34 साल निवासी खादगांव थाना जामनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र, सागर पिता शिवाजी चौधरी उम्र 26 साल निवासी खादगांव थाना जामनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र एवं संजय पिता युवराज पाटील उम्र 45 साल निवासी खादगांव थाना जामनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र को महाराष्ट्र पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया व इनके कब्जे से फरियादी निवासी ग्राम देवला की दिनांक 05.02.25 को चोरी हुई मोटरसाइकल जिस पर थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया । पूछताछ मे आरोपीयो ने एक अन्य मोटरसायकल थाना छेगांव माखन क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया है जिसे भी जप्त किया गया है । 


गिरफ्तार आरोपी के नाम


1. सागर पिता अमृत चौधरी उम्र 34 साल निवासी खादगांव थाना जामनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र 

2. सागर पिता शिवाजी चौधरी उम्र 26 साल निवासी खादगांव थाना जामनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र

3. संजय पिता युवराज पाटील उम्र 45 साल निवासी खादगांव थाना जामनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र


जप्तशुदा मशरुका में


1. कुल 02 मोटर साइकल कीमत 1,00,000/- रुपये


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक इलापसिंह मुजाल्दे, उनि संतोष कैथवास, उनि सुदामा  मोरे, आर. विनायक राजावत,  कावा प्र.आर.सतीशसिंह कुशवाह, कावा प्र.आर मुकेश यादव, कावा म.प्र. आर.मनीषा सोलंकी, कावा म.प्र.आर. नुरी गरासे, आर. दीपक सोनी, आर.  जयपाल बघेल, आर. अनिल वास्केल, आर.  विष्णु जमरे, म.आर. रोशनी परिहार का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)