खरगोन पुलिस ने किया फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


 इक़बाल खत्री 

पुलिस ने 12 वर्षों से फरार चल रहे फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,

दुष्कर्म के अपराध मे आरोपी चल रहा था फरार,

आरोपी पर 2000/- रुपये का इनाम था उद्घोषित।

            खरगोन ।पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहर सिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर की पुलिस टीम ने दुष्कर्म के अपराध मे फरार चल रहे 2000/- रुपये के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की ।


    वर्ष 2013 मे थाना मंडलेश्वर मे अपराध क्रमांक 187/13 धारा 363,366 का पंजीबद्ध किया गया था जिसमे विवेचना के दौरान धारा 368, 376,376(2)(जे),344,376(2)(एन) भादवि और 3/4 पॉस्को एक्ट का इजाफा किया गया था, जिसमे घटना दिनांक से फरार आरोपी  विजय उर्फ मीठिया को मुखबिर की सूचना से महाराष्ट्र राज्य के वाशिम से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी गिरफ़्तारी पर राशि 2000/- रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया व आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है । 


       उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे उनि प्रेमसिंह सेमले, प्रआर संजय यादव, प्रआर विजय पाटील, आर अमित पाल, आर अनुराग तोमर एवं सायबर सेल से प्रआर आशीष अजनारे एवं आर अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)