नई दिल्ली / सुप्रीम-कोर्ट ने आज इंडिया-गाट-लेटेंट शो पर अभद्र भाषा और टिप्पणी करने वाले यूटूबर और पॉडकास्ट रणवीर इलाहाबादिया के मामले में सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाकर राहत प्रदान की है इसी के साथ सुप्रीम-कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को जमकर फटकार लगाई है।
सुप्रीम-कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने फटकार लगाते हुए कहा, आपने जो शब्द बोले है उन शब्दों से माता-पिता को शर्मिंदा किया है बहनों को शर्मिंदा किया है और पूरे समाज को शर्मिंदा किया है ये विकृत मानसिकता है समाज के मूल्य क्या है इसके मानक क्या है आपको कुछ पता भी है जस्टिस सूर्यकांत ने आगे कहा इस आदमी के दिमाग मे कुछ गन्दा है जो इस कार्यक्रम के माध्यम से फैलाया गया है हमारे पास न्याय और व्यवस्था है जो कानून से चलती है अगर आपको धमकियां मिल रही है तो कानून अपना काम करेगा।