चौकी प्रभारी डेहरी एवं पुलिस बल के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


धार जीला बीयोर इकबाल खत्री

रोङ पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के साथ आरोपीयो ने की थी मारपीट।

5 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार जिसे शिघ्र किया जायेगा गिरफ्तार।

         कुक्षी घटना दिनांक 12.02.2025 के शाम करीब 6.30 बजे शिव मंदिर के आगे मोड़ पर दो मोटरसाइकिल .रोड़ किनारे खड़ी कर 6 व्यक्ति आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिनको चौकी पुलिस जो रोङ पेट्रोलिंग करते पहुँची और उनको झगडा न करने की समझाईश दी तो बदमाश ने कहा तुम हमको समझाने वाले कोन होते है कहकर माँ बहन की नंगी-2 गालिया देकर मारपीट करने लगे, जिसमें चौकी प्रभारी उनि जगदीश चौहान को एक बदमाश ने पत्थर मारा जो सिर में लगा, और अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ भी मारपीट की थी जिनका उपचार शासकीय अस्पताल बाग में कराये जाने के उपरान्त उन्हे बडवानी रेफर किया गया था आरोपीयो के विरुद्ध पुलिस थाना बाग पर अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 296,115(2), 132,121(1),191(2),190,221,224,351 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

        विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल पर हुए हमले को लेकर आरोपीयो को शिघ्र गिरफ्तार करने हेतू आदेशित किया गया, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डा. इन्द्रजीत बाकलवार, एसडीओपी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन निरीक्षक कैलाश चौहान थाना प्रभारी बाग के नैत्रत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठीत कर आरोपीयो की पकड़ा धकडी हेतू टीम तैयार की गई, जिसमें आरोपी (1) विष्णु पिता कैलाश जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी बनेङिया थाना मनावर (2) कृष्णा उर्फ कान्हा पिता सरदार जाति भीलाला उम्र 19 साल निवासी बनेडिया थाना मनावर (3) मुकेश पिता रमेश जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी बनेडिया थाना मनावर (4) राहुल पिता सुखलाल जाति भीलाला उम्र 19 साल निवासी वनेडिया थाना मनावर (5) जितेन्द्र पिता लक्ष्मण जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी मनावर को गिरफ्तार किया गया है।

        उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक कैलाश चौहान थाना प्रभारी बाग, सउनि. दशरथसिं चौहान, आर.891 शहादर, आर.1145 राजु, आर. 567 लालसिह, आर.528 सीताराम डोडवे, आर. 405 मुकेश, आर. 257 गणपत, आर. 493 कलमसिह का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)