बिलाल खत्री
बड़वानी ये वक्त बहुत कुछ कर गुजरने का है. आप युवा हैं. विद्यार्थी हैं. कोई ख़ास पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व आप पर नहीं है. अभी आप अपने लिए और अपने सपनों के लिए पूरी शिद्दत से जी सकते हैं. यह समय लक्ष्य निर्धारित करके लक्ष्य पर फोकस करने का है. ऐसा करके ही आप अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं. हर कार्य को रचनात्मक ढंग से कीजिये. मौलिकता सीखिए. शब्द संपदा और विचार संपदा में समृद्ध बनिए. अभिव्यक्ति कौशल बढ़ाइए. ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किये गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहीं. यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया गया.
हर पल का करें सदुपयोग
डॉ. चौबे ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि आप दैनिक टाइम टेबल बनाइये और अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समाचार पत्र पत्रिकाओं एवं साहित्यिक कृतियों का अध्ययन, योग एवं ध्यान, व्यायाम, सुबह-शाम की सैर, अपनी पसंदीदा कला का अभ्यास आदि के लिए भी कुछ समय निर्धारित कीजिये. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से संवाद करके उनसे भी अपनी प्रगति साझा कीजिये और उनसे सलाह लीजिये. परिवार में शान्ति तथा सुकून का वातावरण बनाकर रखिये. सफलता का आधार आपका आत्मानुशासन और सतत प्रयास हैं. सही दिशा में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है.