उद्यानिकी विभाग की पीएमएफएमई योजना से लाभन्वित जयप्रकाश राठौर ने स्थापित किया दाल प्रसंस्करण ईकाई

Jansampark Khabar
0



बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

     बडवानी जिले के ग्राम सिलावद निवासी  जयप्रकाश राठौर ने उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई के अतंर्गत स्थापित की दाल प्रसस्करण ईकाई ।

     पूर्व मे वह छोटे स्तर पर ही दाल प्रसंस्करण का कार्य करते थे पर उन्हें उतना मुनाफा नही मिलता था। वर्ष 2022-23 मे पीएमएफएमई योजनान्तर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाखा सिलावद से 21 लाख 50 हजार का ऋण स्वीकृत हुआ जिस पर उन्हें उद्यानिकी विभाग से 7 लाख अनुदान का प्राप्त हुआ। जिससे उन्होने बडे स्तर पर दाल प्रसंस्करण इकाई प्रारंभ की जो अब अच्छी तरह स्थापित हो चुका है।

      जिसकी सहायता उन्होने 5 लोगों को भी रोजगार का जरिया प्रदान किया है। इस ईकाई में वह मुख्यतः अरहर(तुअर) की दाल को प्रसंस्कृरित कर स्थानीय बाजार के साथ आस-पास के जिलों में भी विक्रय करते है। इस स्वरोजगार को स्थापित कर वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे और शासन की इस महती योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद कर रहे है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)