इक़बाल खत्री
पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. गणेश पाटिल ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
खरगोन ।असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए इंटरव्यू एक अहम पड़ाव होता है। इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन और तैयारी की आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एमपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन में प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के निर्देशन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. गणेश पाटिल ने इंटरव्यू दे रहे प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों, उत्तर देने के तरीकों और आत्मविश्वास बनाए रखने के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ. पाटिल ने बताया कि इंटरव्यू में उम्मीदवारों के ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व, विचारों और दृष्टिकोण का भी आंकलन किया जाता है। इसलिए उम्मीदवारों को न केवल अपने विषय का ज्ञान होना चाहिए, बल्कि उन्हें अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखने की कला भी आनी चाहिए। उन्होंने उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान शांत रहने, आत्मविश्वास बनाए रखने और प्रश्नों को ध्यान से सुनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता हो, तो विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लेना चाहिए और अनुमान लगाने से बचना चाहिए।
साक्षात्कार बोर्ड द्वारा विद्यार्थी के व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म स्थल से संबंधित प्रश्न पूछने की संभावना रहेगी। वहीं पर अकादमिक ज्ञान तथा शोध संबंधित ज्ञान के परीक्षण के लिए पाठ्यक्रम, शोध का विषय तथा शोध की प्रासंगिकता जैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं। डॉ. पाटिल ने इंटरव्यू के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि इंटरव्यू से पहले अपने विषय का गहन अध्ययन करें, अपने विचारों को स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से व्यक्त करें, सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और आत्मविश्वास बनाए रखें, इंटरव्यू के दौरान विनम्र और शालीन रहे, अपने व्यक्तिगत विवरण तथा रिज्यूम में दिए गए जानकारी अच्छे से अध्ययन करें तथा हॉबी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी तैयार करें।
कार्यशाला में महाविद्यालय के ग्रंथपाल गोविंद यादव तथा विधि महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी ने भी अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए और अपने अनुभव साझा किए।कार्यशाला का संचालन प्रो राजेश सिसोदिया द्वारा किया गया।कार्यशाला में प्रो निशांत दुबे, इंटरव्यू में भाग लेने वाले प्रतिभागी उम्मीदवार तथा अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।