बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो
बड़वानी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 फरवरी को देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की है।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिले के 01 लाख 23 हजार 675 किसानों के खाते में राशि अंतरित की गई है। इसी प्रकार लाड़ली बहना योजना की जिले की 02लाख 38 हजार 401बहनों के खातों में 29 करोड़ 08लाख 96हजार 605 रुपये एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 93 हजार 672 हितग्राहियों के खाते में 05 करोड़ 62 लाख 03 हजार 200 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित की गई है। इस दौरान लिक कक्षा बड़वानी से सयुंक्त कलेक्टर सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास रतन सिंह गुंडिया सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास अजय कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारी गण सहित लाभार्थी भी उपस्थित थे।