![]() |
संजू बाबा ने की कांग्रेस में वापसी |
धार इकबाल खत्री
कुक्षी। आम आदमी पार्टी युवा नेता संजय बाबा बघेल ने आप छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली...
कांग्रेस परिवार के निष्ठावान अंग युवा नेता संजय बाबा बघेल जी ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने कार्यकर्ताओ के साथ लोकप्रिय विधायक श्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान पार्षद रवि कोदर, पार्षद अब्दुला , पार्षद फिरोज मंसूरी अजय पटेल, लच्छू एसके, महेंद्र बघेल, दिलीप जामोद, राकेश मौर्य, धीरेंद्र बघेल, सुजीत बघेल ऋषभ जामोद आदि उपस्थित थे। साथ ही कुक्षी विधायक श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल जी ने कहा में संजय बाबा बघेल का पुनः कांग्रेस परिवार में स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि पहले की तरह कांग्रेस कि मजबूती के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।