धार इकबाल खत्री कुक्षी -
जन अभियान परिषद ब्लाक कुक्षी के छात्र-छात्राएं का एकदिवसीय अध्ययन दिवस कार्यक्रम में 13 छात्र छात्राएं और 3 मेंटर ने सहभागिता की यह अध्ययन अलीराजपुर के ककराना गांव से प्रारंभ होकर धार जिले के नर्मदा जी के उत्तर तट के गांव से होकर बड़वानी जिला के दक्षिण तट पर घोंघसा आश्रम होकर बड़वानी जिले के गांव का अध्ययन किया गया
अध्ययन का मुख्य विषय विद्यार्थियों में सेवा का भाव जागृत हो और सुदूर वनों में स्वर्गीय अनिल माधव जी दवे जो कि मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य तथा भारत सरकार में पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री थे उनकी प्रेरणा से चल रही अद्भुत अविश्वसनीय नर्मदा समग्र संस्था के नाम से भारत की पहली नदी एम्बुलेंस जो की नर्मदा के दक्षिण उत्तर तट व उत्तर तट मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के नर्मदा जी के तट पर बसे गांव के समाज को निशुल्क सेवा स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं
नदी एम्बुलेंस की कल्पना अनिल माधव की दवे जी को कैसे आई स्वर्गीय अनिल जी वर्ष 2006 में नर्मदा समग्र के प्रणेता अनिल माधव जी दवे अमरकंटक से भरूच तक राफ्ट रबर की नाव से जल यात्रा की श्री दवे जी अपने सहयात्रियों के साथ पेड़ की छांव में विश्राम करने की तैयारी कर रहे थे उसी समय एक घर से एक बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी बहुत देर तक बच्चे का रोना कम नहीं हुआ तो श्री दवे जी ने अपने सहयात्री से उस बच्चे की जानकारी लेने को कहा तब यात्री घर गए तो जानकारी लगी कि 6 वर्षीय बालक पिछले तीन दिन से एक फोड़े के दर्द के कारण लगातार रो रहा है तीन दिन से ना खूद सोया है ना किसी को सोने दिया है और राफ्ट यात्रा में एक डॉक्टर पूरी फस्टेट किट के साथ भी थे श्री दवे जी ने उसे बालक का उपचार सहयोगी डॉक्टर द्वारा परिवार वालों की सहमति से कराया उपचार के बाद बच्चे का दर्द ठीक हो गया जो बालक पिछले तीन दिन से नहीं सोया था वह आराम से सो गया देश की
श्री देवी जी को ध्यान में आया कि इस समाज को अभी भी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा वंचित है इसका कारण बड़े-बड़े पहाड़ होने के कारण रोड मार्ग गांव मोहल्ले तक नहीं बने हैं उपचार करने हेतु 15 से 20 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है इसे देखकर दवे जी ने भारत की पहली नदी एंबुलेंस तैयार करवा कर बरगी डेम के बैक वाटर में भेजी गई
अभी यह नदी एम्बुलेंस सरदार सरोवर बांध के बैक वॉटर में चलती है इस नदी एम्बुलेंस के माध्यम से अभी तक 85000 से अधिक मरीज का उपचार हो चुका है यह अपने आप में अकल्पनीय है इस कार्य का अध्ययन,मैनेजमेंट,अनुभव और सामाजिक जीवन में सेवा का भाव जागृत हो इस हेतु से
कुक्षी ब्लॉक जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक मनीष कुमार जी शर्मा की योजना के तहत एकदिवसीय अध्ययन दिवस तय हुआ था