आमजन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Jansampark Khabar
0

 

सेफ क्लिक अभियान के तहत किया जागरूकता कार्यक्रम

बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

        बड़वानी  पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 1 फरवरी 2025 से 11 दिवसीय साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘ सेफ क्लिकष् ‘‘ आयोजित किया जा रहा है । बडवानी जिले के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में सरस्वती कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड नाटक का मंचन कर लोगों को साइबर अपराध से किस प्रकार बचा जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को बताया कि भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है, और किसी को भी अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें। अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई किसी भी लिंक को क्लिक न करें। लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देकर साइबर क्राइम में दिन प्रतिदिन क्या बदलाव आ रहे हैं, इसके संबंध में विस्तार से समझाया गया ।

             इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  जगदीश डावर द्वारा भी आमजन से चर्चा कर इंटरनेट का उपयोग सावधानी पूर्वक किए जाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने, अपना पासवर्ड, ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करने के बारे में चर्चा की गई।  इस कार्यक्रम में जिले के साइबर एक्सपर्ट  रितेश खत्री, सायबर  से अरुण मुजाल्दे, काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल, यातायात पुलिस थाने का स्टाफ, कोतवाली थाने का स्टाफ, सरस्वती कॉलेज के प्राचार्य  शिवम कुमरावत, स्टाफ विद्यार्थी आमजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)