बिलाल खत्री
अलीराजपुर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा देवास जिले के सोनकच्छ में प्रदेश की लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1 करोड 27 लाख से अधिक लाडली बहनों के खातों में 15 सौ 53 करोड़ रुपये , मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 81 लाख हितग्राहियों के खातों में 16 सौ 24 करोड़ एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख हितग्राहियों के खातों में 3 सौ 37 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा वीसी कक्ष में हितग्राहियों के साथ देखा । कैबिनेट मंत्री चौहान ने बताया कि जिले की 1 लाख 29 हजार से अधिक बहनों को एवं जिले के 87 हजार से अधिक कृषकों को मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की गई । उन्होंने बताया कि जन हितैषी राज्य सरकार द्वारा इस तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों , महिलाओं एवं युवाओं को सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है ताकि समाज के सभी वर्ग आत्मनिर्भर बन सके । इस दौरान प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी सीजी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी तथा बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे