धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
निसरपुर ग्राम सरपंच अंतिम पटेल कुक्षी सुसारी टोल पर बैठे कई किसानों और क्षेत्र के लोगों के साथ बैठे धरने पर भवरिया सुसारी टोल प्लाजा स्थित टोल कंपनी की मनमानी और दस बारह किलोमीटर के दायरे के वाहन मालिकों से हर बार आने जाने के मनमाने टोल वसूली के विरोध मे निसरपुर ग्राम सरपंच अंतिम पटेल बैठे धरने पर