रोटरी क्लब बड़वानी द्वारा किया जाता है निधन स्थल पर जाकर नेत्रदान
बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो
बड़वानी धार जिले के ग्राम सिंघाना के घीसालाल सरगरा का निधन होने पर सहदेव पाटिदार ने परिजनों से नेत्रदान की सहमति लेकर डॉक्टर चक्रेश पहाडिया को सूचना दी।डॉक्टर चक्रेश पहाडिया एवम ललित जैन किट लेकर ग्राम सिंघाना पहुंचे और और नेत्रदान की प्रकिर्या को सम्पन्न किया और कॉर्निया निकालकर एम के इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर पहुँचाया ।डॉक्टर पहाडिया ने बताया कि नेत्रदान में पूरी आँखे न निकालते हुए मात्र कॉर्निया निकाला जाता है जिसमे मात्र बीस मिनिट का समय लगता है एवम जिससे मृत शरीर को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नही पहुँचता है और यह प्रक्रिया लगभग रक्तहीन होती है । रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने परिजनों से सहमति पत्र भरवाया । रोटरी क्लब बड़वानी ने इस मानवीय कार्य के लिए राजू सरगरा,कमल सरगरा ,विनोद सरगरा,तुलसीराम सरगरा,राजेश सरकार,निशा निंगवाल एवम परिवार का आभार व्यक्त किया ।अजित जैन ने कहा कि स्वजनों ने दुःख की घड़ी में भी मानव सेवा माधव सेवा की मिशाल पेश कर अंधकारमय जिवन को रोशनी दी है’ दो आँखों का कार्निया दो लोगो को लगाया जावेगा, जिन दो लोगो ने कभी दुनिया नहीं देखी आज वो की आँखों से इस खूबसूरत दुनिया को देखेंगे स इनकी दोनों आँखे हमेशा हमारे बीच मौजूद रहेगी ।