खरगोन पुलिस ने किया फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 



 इक़बाल खत्री 


    थाना कसरावद पर की गई इनामी आरोपी की गिरफ़्तारी की कार्यवाही

    थाना अपहरण के मामले मे था आरोपी फरार

    आरोपी पर 5000/- रुपये का इनाम था उद्घोषित


                        खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद पुलिस टीम ने अपराध मे फरार चल रहे 5000/- रुपये के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की ।


                    वर्ष 2023 मे थाना कसरावद मे अपराध क्रमांक 312/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था जिसमे विवेचना के दौरान अपहर्ता को दिनांक 15.08.24 को दसत्याब किया गया था व आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका । इसी क्रम मे विवेचना के दौरान आरोपी सुनील पिता रामदास को इंदौर कनाड़िया से गिरफ्तार किया किया गया है, जिसकी गिरफ़्तारी पर राशि 5000/- रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया व आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है ।

                उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, उनि महेश यादव, प्रआर.659 महेश मालवीय, आर महेंद्र ठाकुर, आर जितेंद्र बघेल, मआर सुनिधि, मआर सविता का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)