ग्रीष्म ऋतु आगमन की दस्तक के साथ ही पक्षियों के लिए जलपात्र तैयार होने लगे

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

     बड़वानी  संसार की जैव विविधता संरक्षित हो आकाश में पक्षियों की ऊंची उड़ान हमें आनंददाई प्रेरणा देती रहे और हम सब भी अपने नैतिक दायित्व का निर्माण करते हुए पक्षियों के लिए विशेष कर ग्रीष्म ऋतु में दाना पानी की व्यवस्था नियमित करें ।  इसी संकल्प के साथ हम गर्मी आने के पहले ही पक्षियों के लिए अपने प्रजापति बंधुओं के माध्यम से सकोरे बनाने का कार्य प्रारंभ करवा देते हैं। यह मानक स्तर का होने के कारण इसकी डिजाइन भी हमारे द्वारा ही तैयार करवाई जाती है।यह कहना है एक दशक से पक्षियों के लिए जल पात्र का विभिन्न शासकीय, अशासकीय विभागों एवं  आमजनों में वितरण कर रहे उमराव सिंह चेतना संगठन खरगोन के संचालक एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रजीत सावले का । उन्होंने कहा इस कार्य में अब आमजन भी बड़ी संख्या में जुड़ गए हैं ।  


       जिससे हमारा कार्य और सुगम होकर विस्तृत हो गया है। हमने गत वर्ष शिवकुंज आशाग्राम में भी सकोरे उपलब्ध कराए थे वे भी जलपात्रों की रंगाई ,पुताई के कार्य में संलग्न दिखाई दिए यह देखकर प्रसन्नता हुई तथा अपने अभियान को और फैलाने के लिए हमारी टीम को प्रेरणा प्राप्त हुई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)