महाशिवरात्रि पर लोगसरी के मनकामनेश्वर मंदिर में भव्य कार्यक्रम।

Jansampark Khabar
0


धार ब्युरो चीफ इकबाल खत्री

             कुक्षी लोगसरी में स्थित मनकामनेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। मीडिया प्रभारी सचिन मालवीया ने बताया कि ग्राम पंचायत लोगसरी में डेहरी रोड पर स्थित महादेव  मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम किया जाएगा, मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है, महाशिवरात्रि पर यहां मंदिर में स्थापित शिवलिंग का महारुद्र अभिषेक किया जाएगा, भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किए जाएंगे ,साथ ही इस दिन महाआरती कर सभी भक्तों के लिए 5 क्विंटल खिचड़ी  प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा, मंदिर के गर्भगृह में स्थपित शिवलिंग पर ग्रामीण जनों की अपार आस्था है, इस मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम एवं आसपास के भक्तों को महाशिवरात्रि के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में दर्शन एवं प्रसादी का लाभ लेने का आव्हान किया हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)