क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत पीपीटी एवं वीडियो का प्रसारण

Jansampark Khabar
0

 




इक़बाल खत्री 


      खरगोन। तकनीकी शिक्षा, कौशल विभाग, रोजगार विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के समन्वय से युवा दिवस पर शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन कों लॉन्च किया गया हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं कों आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए और उनकी ऊर्जा कों रचनात्मक दिशा प्रदान करना हैं। कुल सचिव डॉ. जी. एस. चौहान ने कहा की युवा शक्ति के विकास और सशक्तिकरण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करने के लक्ष्य से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। 

       कुलगुरु प्रो. मोहनलाल कोरी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के समस्त विद्यार्थियों को कक्षावार युवा शक्ति के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को देशभक्ति, आत्म-विश्वास तथा आधुनिक तकनीकी ज्ञान के महत्व से अवगत कराया गया है। प्रस्तुत सामग्री के माध्यम से उन्हें नवोन्मेष के नए आयाम, युवा शक्ति का सही उपयोग और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी गई। इस प्रकार का आयोजन युवाओं में जागरूकता एवं सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट प्रयास रहा। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्रणिता गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी इसमें उत्साह से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर शुभम गुप्ता, विशाल पंवार, आकाश सेन तथा अन्य स्टाफ के साथ विद्यार्थी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)