बाल संरक्षण पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री

   कुक्षी जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित जीवन कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बी ई ओ श्री सिन्हा सर एवं बी आर सी श्री डावर सर के मार्गदर्शन में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी के सभागार में बाल अधिकार और बाल संरक्षण पर छात्रावास अधीक्षकों हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें डही, कुक्षी व निसरपुर विकासखंड के लगभग 42 अधीक्षकों ने शिरकत की। विकासखंड शिक्षा कार्यालय  के मंडल संयोजक दिनेश नागराज  एस आइ उर्मिला रावत , थाना कुक्षी तथा महिला बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक कमला वास्केल  की  उपस्थिति में आयोजित इस कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सक्षम कार्यक्रम की विकासखंड प्रबंधक संध्या राजपुरोहित ने  बताया कि बच्चों के अधिकार तथा उनकी सुरक्षा पर अधीक्षकों की बेहतर समझ विकसित करने  के उद्देश्य से ही इस  कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।

  इस अवसर पर  श्री  नागराज ने  प्रतिभागियों  को संबोधित करते हुए कहा कि  छात्रावास अधीक्षक बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ,

  कार्यशाला के दौरान उपस्थित एस आइ उर्मिला रावत ने बाल संरक्षण तंत्र को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड , पॉक्सो एक्ट  तथा साइबर क्राइम पर जानकारी दी, इस 

  कार्यशाला के सफल आयोजन में मनावर विकासखंड प्रबंधक राजनंदनी चौहान, मास्टर ट्रेनर विजय मुलेवा तथा हर सिंह बघेल , प्रभारी प्रशिक्षक श्री भूपेन भंवर , बी ए सी सचिन मालवीया, मुकेश पाटीदार, शिवराम पाटीदार हीरा मंडलोई, रजनी आलंशे तथा प्रोजेक्ट प्रभारी उमेश एस्के का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)