![]() |
शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें सुश्री गुंचा सनोबर |
संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी समस्त अधिकारी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, सेवाओं एवं विभिन्न कार्यक्रमों के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मैदानी अमले को सक्रिय कर फील्ड पर भेजे। शासन के प्राथमिकता वाले कार्यो में कोई भी लापरवाही न बरते। साथ ही समय सीमा पत्रकों का जवाब निर्धारित समयावधि में दे। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने उक्त बातें सोमवार को कलेक्टेट सभागृह बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक में समीक्षा के दौरान कही।
बैठक में दिए गए निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा कर कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओं से विगत 7 दिवस प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं जिनका भी प्रदर्शन खराब रहा उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए।
ई-श्रमिकों को अस्थाई पात्रता खाद्यान्न पर्ची जारी करने एवं राशन के पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी के संबंध में सभी जेएसओ को निर्देशित किया वे अपने क्षेत्रों में जाकर हितग्राहियों को पंचायतों में बुलाकर राशन मित्र पोर्टल पर जानकारी सत्यापित करवायें । साथ ही दुकान संचालको को ई- केवायसी करने हेतु प्रेरित करे साथ ही सभी एसडीएम इसकी मानिटंरिंग करें।
स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के बारे में आईटीआई प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासन की ओर 15 से 29 वर्ष के युवाओं के आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने एवं उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित कर उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देते हेतु यह योजना प्रारंभ की गई है। जिले की ग्राम पंचायत भवती को पायलट प्रोजेक्ट हेतु चिन्हांकित किया गया है। जिसके लिए इस सप्ताह पूरी कार्ययोजना बनाई जायेगी।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर ने विकासखण्डवार सभी बीएमओ से जानकारी ली। साथ ही सभी बीएमओं एवं सीएचओं को प्लॉन बनाकर समय सीमा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
बीआरसी द्वारा जाति प्रमाण पत्र फार्म प्रदाय की स्थिति की समीक्षा कर बीआरसी बड़वानी, पानसेमल एवं ठीकरी द्वारा निम्न प्रदर्शन करने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
जनसुनवाई की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर लोक सेवा प्रबंधक को निर्देशित किया कि अगर संबंधित विभाग प्रमुख द्वारा 50 दिवस से अधिक शिकायतों का निराकरण नहीं किया जाता है, तो उन्हें सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराये।
सीएम मॉनिट में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि जिले में मंत्री प्रकोष्ठ की शिकायतें अधिक आती हैं । इसलिए जनप्रतिनिधियों द्वारा जो समस्या बताई जाती है, उन्हें गंभीरता से ले एवं विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से भी उन्हें अवगत कराये।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओं सुश्री काजल जावला, सयुंक्त कलेक्टर सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी भूपेद्र रावत, डिप्टी कलेक्टर शक्तिसिंह चौहान एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी वे कर्मचारी उपस्थित थे। शेष एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओं, नगरीय, निकायों के सीएमओं आनलाईन वीसी के माध्यम से जुडे़ थे।