इक़बाल खत्री
खरगोन । 08 फरवरी को खरगोन बड़वानी संसदीय क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल एवं विधायक बालकृष्ण पाटीदार द्वारा सिनखेड़ा में हवाई पट्टी का भूमिपूजन किया गया। उल्लेखनीय है कि हवाई पट्टी बन जाने से जिले के औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पायलेट ट्रेनिंग भी शुरू किया जा सकेगा। इस अवसर नगर पालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।