94 वी पुण्यतिथि के अवसर पर अमर शहीद आजाद को किया नमन

Jansampark Khabar
0

 

आजाद जी के सपने के विकसित भारत को बनाने के
 लिए  राज्य एवं केंद्र सरकार कर रही है
 प्रयास श्रीमती संपतिया उईके



संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

अलीराजपुर स्वराज संस्थान संचालनालय म.प्र शासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित आजाद मेला का कार्यक्रम आजाद पार्क में किया गया । इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कैबिनेट मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने टाउन हाॅल स्थित आजाद स्मृति पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा को चरण स्पर्श पुष्पांजलि अर्पित की ।

आजाद मेला को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने आजाद को नमन करते हुए कहा कि करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत आजाद जी की भूमि में आप लोगो का जन्म हुआ है ये हम सब के लिए काफी गर्व की बात है ।


  आजाद ने आजादी के पूर्व विकसित भारत का जो सपना देखा था । केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर उसको साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही । अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 94 वी पुण्यतिथि के अवसर हम सब लोग चंद्रशेखर आजाद को नमन करने के लिए यहां एकत्रित हुए है। हम सभी लोगों को यहां से प्रेरणा लेनी चाहिए की हम सब का जीवन का मूल उद्देश्य देश हित के लिए होना चाहिए । चंद्रशेखर आजाद ने न सिर्फ अंग्रेजो का सामना किया बल्कि देश के युवाओं को आजादी के प्रेरित भी किया जिसके फलस्‍वरूप हम सब लोग एक आजाद देश में आजादी की सॉस ले पा रहे है । आजाद के सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है । हम सब मिलकर क्षेत्र का विकास कर आजाद के सपने को पूरा करेंगे । आजाद की पुण्यतिथि पर नमन कर मै खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हुॅ 



इस दौरान पूर्व विधायक  माधौसिंह डावर ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया । अंग्रेजों को लोहे के चने चबाने पर मजबूर कर दिया लेकिन कभी उन्होंने अंग्रेजो की गुलामी सहन नहीं कि । बचपन से ही देश की आजादी के लिए 15 वर्ष की आयु में घर छोड कर स्वतंत्रता सेनानीयों के साथ मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ लडाई लडी । ऐसे वीर योद्धा को नमन । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने अपने उद्बोधन की शुरुआत अमर शहीद  चंद्रशेखर आजाद जी के जयकारों से  की। उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत खुशकिस्मत है कि हमें अमर शहीद  आजाद जी की जन्मस्थली से जुड़ने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों ने अपने खून पसीने से इस देश को सींचा है, एवं आजादी दिलाई है। हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग जाति धर्म सम्प्रदाय के भेदभाव को छोड़कर देश को एकता के सूत्र में बांध कर प्रगति के पथ पर आगे ले जाए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष  निर्मला डावर ,  मंडल अध्यक्ष  नारायण अरोरा ,  जितेन्‍द्र गुजराती ,  मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल , परिषद के पार्षद गण  सहित अन्य गणमान्य जन एवं जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों उपस्थित थे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)