भोपाल / बरसो से नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित वार्ड 41 का बाग फ़रहत अफज़ा का मेन रोड अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा था और इस रोड को बनवाने की माँग यहाँ के निवासी कई वर्षों से कर रहे थे अब वार्ड 41 स्थित बाग फ़रहत अफज़ा के मेन रोड की किस्मत चमकने वाली है आज शाम 5 बजे मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला में 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बाग फ़रहत अफज़ा मेन रोड का भूमिपूजन करके ये सौगात वार्डवासियों को दी। इस अवसर पर वार्ड 41 के पार्षद डॉ. रेहान सिद्दीकी ने वार्ड के रहवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा हमारे मध्यप्रदेश के लाडले विधायक और मंत्री विश्वास भैया निरतंर नरेला में विकास कार्य कर रहे है और नरेला विधानसभा क्षेत्र एक विकसित क्षेत्र बनता जा रहा है विश्वास भैया ने जो-जो वादे नरेला क्षेत्र के निवासियों से किए थे उन्हें वो पूरे कर रहे है विश्वास भैया ने ओवर-ब्रिज बनवाए, रोड बनवाए, नालियां बनवाई, स्कूल और कॉलेज बनवाए और नरेला की हर परेशानी को तत्काल खत्म किया जिसमें से एक बाग फ़रहत अफज़ा का मेन रोड भी है और हमने इस रोड को बनवाने का वादा वार्ड 41 के निवासियों से किया था जिसे आज हम पूरा कर रहे है
इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. रेहान सिद्दीकी, जाहिद भाई, यूनुस भाई, सलाहउद्दीन, बादशाह-हसन, आशु, आमिर, इब्राहिम, शाहनवाज़, रमीज भोपाली, अख्तर कासमी, बिलाल, नूर भाई और वार्ड 41 के गणमान्य लोग उपस्थित थे।