बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में 16 फरवरी 2025 को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली परीक्षा के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा प्रति विकास खण्ड 10 हजार रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देशित किया था । इस कार्य में कठ्ठीवाडा एवं अलीराजपुर विकासखंड की प्रगति बहुत ही निम्न स्तर पर रही । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने इसको संज्ञान में लेते हुए एवं दिए गए निर्देशों के अनुपालन में हुई लापरवाही के आधार पर जन शिक्षक डूंगर सिंह वास्कले , जुवानसिंह तोमर , नजरू ओहरिया एवं राधु सिंह भाबर को निलंबित करने के निर्देश दिए एवं अन्य 6 शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश उक्त बैठक में दिए । उन्होंने कहा कि जिले में साक्षरता स्तर बढ़ाने के लिए यह महत्वपूर्ण परीक्षा आयोजित की जा रही है । इसमें इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है , 13 फरवरी 2025 को पुन: प्रगति की समीक्षा की जाएगी । उन्होंने सभी बीईओ , बीआरसी एवं पीएसी को इस कार्य को प्राथमिकता से कर प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए । इस दौरान बैठक में संबंधित बीईओ , बीआरसी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे