जनसुनवाई में आये 36 आवेदन

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

                    बड़वानी मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर  केके मालवीय एवं संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने संयुक्त जनसुनवाई करते हुये 36 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।


दिलवाई जाये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि

        जनसुनवाई में ग्राम कपाल्याखेड़ी निवासी  दिनेशसिंह ने आवेदन देकर बताया कि राजस्व रिकार्ड में उनके नाम से कृषि भूमि दर्ज होकर उन्हे पूर्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो रही थी, परन्तु फरवरी 2023 से राशि मिलना बंद हो गई है। इस संबंध में उन्होने तहसील कार्याल ठीकरी में भी आवेदन दिया परन्तु अब तक उनके आवेदन पर कोई कार्यवाही नही की गई। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को तहसीलदार ठीकरी को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 


प्रधानमंत्री बीमा योजना की राशि दिलवाई जाये


                            जनसुनवाई में ग्राम रणगांव डेब निवासी  घनश्याम पिता भगवान ने आवेदन देकर बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना अंतर्गत उन्होने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा राजपुर में बीमा करवाया था। उनकी पत्नि की मृत्यु 28 जनवरी 2024 को हो गई है, परन्तु अभी तक उन्हे बीमे की राशि प्राप्त नही हुई है। अतः बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 

दिव्यांग होने के बाद भी नही मिला है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 

                जनसुनवाई में ग्राम लंगड़ी मोहड़ी निवासी  बिल्लोरसिंग खरते ने आवेदन देकर बताया कि वे एक पैर से दिव्यांग होकर कच्चे मकान में जीवनयापन कर रहे है। ग्राम पंचायत द्वारा उनका नाम सीसी डाटा में जोड़ा नही जा रहा है, जिसके कारण उन्हे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है। अतः उनकी स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलवाया जाये। इ इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 


दुकानदार ने दे दिये नकली गेहूं के बीज

                 जनसुनवाई में ग्राम खेड़ी तहसील निवाली निवासी  जुग्गू पिता ईशु एवं ईशु पिता गुमान ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने न्यू विकास कृषि सेवा केन्द्र सेध्ंवा से 31 अक्टूबर 2024 को गेहूं का बीज निर्मल पैकिंग 20 किलो के 15 नग 1400 रुपये प्रति पैकेट के मान से खरीदा था। किन्तु दुकानदार द्वारा निर्मल गेहूं की जगह नकली बीज लोकवन गेहूं के बीज दे दिये, जिससे उनकी सालभर की कमाई का नुकसान हुआ। जब इस संबंध में वे दुकानदार को शिकायत करने गये तो दुकानदार द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। अतः दुकानदार के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए उन्हे 2 लाख 50 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति की राशि दिलवाई जाये। 

                इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को उप संचालक कृषि को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)