विद्युतीकरण कार्यों के लिए विधायक निधि से दिए 33 लाख रुपए, घर घर पहुंचेंगी बिजली नागरसिंह चौहान

Jansampark Khabar
0

 



बिलाल खत्री

       अलीराजपुर। केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी सरकार के यशस्वी कैबिनेट मंत्री माननीय  नागर सिंह चौहान द्वारा निरंतर क्षेत्र के विकास कार्यों के माध्यम से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों एवं ग्राम जनों के उन्नति के कार्य एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं के संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होने लगी। इसी क्रम में आज विधायक निधि से विभिन्न ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य योजना अंतर्गत 33 लाख अड़सठ हजार एक सो तिरासी रुपए लागत की 6 विद्युत डीपी स्वीकृत की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकू परवाल ने बताया कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के यशस्वी कैबिनेट मंत्री  नागर सिंह चौहान द्वारा जिले के प्रवास के दौरान ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुन एवं लोकसभा निर्वाचन के दौरान किए गए विकासकार्यों के वादों को पूरा करते हुए विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में विद्युतीकरण कार्यों हेतु अनुशंसा की थी, जिसके बाद सम्बंधित विभाग द्वारा नियमानुसार सर्वे करते हुए प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति प्रदान करते हुए विकासकार्यों को गति प्रदान की गई।


       मंत्री  चौहान द्वारा वर्तमान में अलीराजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खेरवड़ तालाब के ग्राम इंदी में 646554 रुपए, ग्राम पंचायत सुखीबावड़ी के ग्राम मेंरवाड़ी फलिया में 559555 रूपये, ग्राम पंचायत बेगड़ी के ग्राम भील फलिया खोदरा मध्य में 889457 रुपए वही सोंडवा विकासखंड के ग्राम पंचायत डाबड़ी के ग्राम सिय फलिया में 559555 रुपए, ग्राम पंचायत रातड़ के दारजा धामोडी फलिया में 486730 रूपये एवं ग्राम पंचायत पिपल्यावाट के ग्राम खोडआंबा फलिया में 226332 रूपये विधायक निधि से स्वीकृत करते हुए विद्युतिकरण कार्य के आदेश जारी हुए हैं, जिससे उपरोक्त ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य करते हुए डिपी एवं विद्युत पोल स्थापित करते हुए ग्रामीणजनों के घर घर तक विद्युत वितरण कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)