31 मार्च तक भरे जा सकेंगे पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

      खरगोन। जिले के शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन एमपीटीएएएस पोर्टल पर 31 मार्च तक भर सकेंगे। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि एम पी टी ए ए एस पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये नवीन आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से नवीन छात्रवृत्ति के लिये अपने आवेदन अंतिम तारीख तक ऑनलाइन पोर्टल पर भरने का आग्रह किया गया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से भी यह सुनिश्चित करने कहा है कि उनके संस्थान में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन निर्धारित समय के भीतर भर दिये जायें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)