सिद्धपीठ मंसिल माता के दरबार में नवा कन्या विवाह सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है पहले दिन 24 जोड़ों ने लिए सात फेरे

Jansampark Khabar
0

 



 संवाददाता मकबूल खान 


      झांसी बरुआ सागर में सिद्धपीठ मंसिल माता के दरबार में 151 सुर्वजातीय 9 वां कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है 20 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस सम्मेलन का मुख्य आकर्षण महाशिवरात्रि के दिन होने वाला सामूहिक विवाह समारोह होगा। इस सम्मेलन का आयोजन मंसिल माता माँ का दल कमेटी बरुआसागर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम पहले दिन 24 जोड़ों ने लिए सात फेरे  वहीं कार्यक्रम में उपस्थित नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों व भागवताचार्य राधा स्वरूपा महक देवी जी व मुख्य अतिथि रुपेश नायक मंडल अध्यक्ष,आनंद कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाह,लखन, दीपेश,ऋषभ भोजला,कृष्णा,लल्ला, बबलू विश्वकर्मा,बृजेंद्र वर्मा,मोहन सेठ अग्रवाल,निर्वेंद पूर्व प्रधान प्रमोद कुशवाहा,ठाकुरदास करण सेन, आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)