इक़बाल खत्री
खरगोन । सीएम राईज विद्यालय महेश्वर के शिक्षकों ने भावनात्मक अनोखी पहल की है। जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रहीं हैं। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य बिरजू गुप्ता एवं अन्य शिक्षक स्टॉफ ने विद्यालय में अध्ययरत होनहार विद्यार्थी प्रीति हेडऊ के पिता के
अचानक निधन हो जाने से आर्थिक सहायता का सहयोग करते हुए 21000 रुपए एकत्र कर परिवार क़ो सहयोग राशि प्राचार्य बिरजू गुप्ता द्वारा प्रदान की। उल्लेखनीय है कि छात्रा प्रीति की दो बड़ी बहनें सुहानी हेडऊ एवं महिमा हेडऊ भी पूर्व में सीएम राइज विद्यालय में अध्ययनरत थी, वे दोनों बहने खरगोन जिले में मेरिट में भी रही है।