18 तारीख को बड़वानी में होगा निःशुल्क नेत्र शिविर

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

           बड़वानी  मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन डॉ. अनीता सिंगारे के मार्गदर्शन में ज़िला चिकित्सालय बड़वानी और चोइथराम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में 18 फरवरी मंगलवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। 

            नेत्र सहायक अनिल राठौड़ ने बताया कि उपरोक्त नेत्र शिविर में डॉ. आशीष सेन तथा जिला अस्पताल के स्टॉफ द्वारा नेत्र मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। तथा मोतियाबिंद के मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु चोईथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर बस द्वारा भेज कर ऑपरेशन किए जाएंगे।  

            रविन्द्र टेकाम ने कहा कि शिविर का समय प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। मरीज़ अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आवे। शिविर स्थल पर शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच निःशुल्क रहेगी। परंतु मरीज अपने निकटतम अस्पताल या डॉक्टर से शुगर ओर ब्लड प्रेशर की जॉच करा कर आवे।

               नेत्र अस्पताल द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किया जाएगा। साथ ही दवाईंयां, चश्मे भी निःशुल्क दिए जाएंगे। शिविर वाले दिन लायंस क्लब बड़वानी द्वारा नेत्र मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)