बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो
बड़वानी लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने अपनी सांसद निधि से पाटी विकासखंड के 16 ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर वितरित किए। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को दूर करने और नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से की गई।
वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, जनपद अध्यक्ष थानसिंह सस्ते, जिला पंचायत सदस्य बरमा सोलंकी, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रैलास सेनानी, मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, संतोष पाटीदार, दिलु भाई मालवीय, रणजीत वास्कले सहित ग्राम पंचायतों के सरपंचों और स्थानीय ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
इन ग्राम पंचायतों में वितरित किए गए टैंकर:
चौकी, वलन, चैरवी, सेमलेट, जिवानी, भादल, सागबारा, पलवट, गुड़ी, उबादगढ़, भूरवानी, शिवनी, आमली, पिपरकुंड, आंबी, देवगढ़, तुरकीखेड़ा, कुम्भखेत, कालाखेत, गोलपाटीवाड़ी।
सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को साकार करने के लिए वह निरंतर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल संकट से निपटने के लिए भविष्य में भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।