होटल के सामनें से दो पहिया वाहन चोरी के आरोपी किया गिरफतार आरोपी से 1 दो पहिया वाहन कीमती 80 हजार रूपये का बरामद

Jansampark Khabar
0



24 घण्टे के अंदर की गई त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता 




संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

                        अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि अनिल पिता भारतसिह सस्तिया जाति भीलाला उम्र 24 साल निवासी उमराली पटेल फलिया ने थाना बखतगढ पर रिपोर्ट दर्ज करवायी, कि अम्बिका ढाबे पर खाना खाने के लिये रूके व मोटर सायकल को ढाबे के सामने खडी की और ढाबे पर खाना खानें लगे। खाना खानें के पश्‍चात फरियादी व उसके काका का लडका मुकेश बाहर आये तो देखा की ढाबे के सामनें रखी मोटर सायकल हिरो स्पलेण्डर क्रमांक MP69ZB8785 किमती 90,000 की वहां पर नही थी। फरियादी की सूचना पर थाना बखतगढ में पर अपराध क्रमांक 21/27.02.2025 धारा  303(2) भारतीय न्‍याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया । अपराध आम रोड पर होनें की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अलीराजपुर  अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक आशा बामनिया के निर्देशन में टीम गठीत की गई । उक्त टीम के द्वारा वाहन चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये छकतला, बखतगढ एवं उमराली क्षैत्रान्‍तर्गत मुखबीर के माध्‍यम से लगातार कार्यवाही कि गई, जिसके परिणामस्‍वरूप दिनांक 28.02.2025 को चौकी प्रभारी छकतला उप निरीक्षक राहुल को मुखबीर से वाहन चोरी की वारदात करनें वाले अज्ञात आरोपी के बारे मे सूचना प्राप्‍त हुई। सूचना पर उनि राहुल चौहान की टीम के द्वारा ग्राम गोगलपुर उमराली के राजु ऊर्फ राजेश पिता केमता तोमर 27वर्ष से सख्‍ती से पूछताछ करते उसके द्वारा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्‍वीकार करनें पर आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्‍जे से सीडी डीलक्‍स वाहन कीमती 80 हजार रूपये का बरामद करनें मे सफलता प्राप्‍त हुई है। 


उक्त कार्यवाही में

 उप निरीक्षक राहुल चौहान, सउनि नानुराम पटेल, प्रआर वीरेन्‍द्र बघेल, आर जगदीश जामोद, आर दिनेश रावत, आर सुनिल सिसोदिया, आर गोविन्‍द यादव एवं विसबल आर प्रेमासिंह का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)