![]() |
बैंक, विद्युत एवं नगरपालिका के अधिकारियों के साथ की चर्चा |
इक़बाल खत्री
खरगोन। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर में बैंक, विद्युत एवं नगरपालिका के उपस्थित अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सबंध में चर्चा की गई।
न्यायाधीश मण्डलेश्वर महेन्द्र सिंह ने विद्युत, बैंक एवं नगर पालिका के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में जारी छूट का प्रचार प्रसार आमजन में करने की बात कही गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवजी आर्य, नोडल अधिकारी नगर परिषद मण्डलेश्वर संजय कलोसिया, यूनियन बैंक के अधिकारी श्री गौरव, एसबीआई बैंक के अधिकारी सोनियत तिर्की, बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।