इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त सुश्री भव्या मित्तल ने हिट एंड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में महेश्वर तहसील के ग्राम सेजगांव निवासी सतीश सूर्यवंशी की मृत्यु होने पर उसके वारिस पिता सूरज सूर्यवंशी को 02 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। उल्लेखनीय है कि 17 जून 2024 को सतीश पिता सूरज सूर्यवंशी की बड़वाह धामनोद मार्ग पर गंढी नान्द्रा में अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।