अवैध रूप से हथियारों का परिवहन करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0




इक़बाल खत्री


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग देशी पिस्टल एवं 03 नग देशी कट्टे किए जप्त

जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 95,000/- रुपये


खरगोन।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना कोतवाली खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

दिनांक 06.01.2025 को थाना कोतवाली खरगोन पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, डाबरिया रोड पर ट्रेचिंग ग्राउंड के पास अवैध फायर आर्म्स की खरीद फरोक्त होने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली खरगोन से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । 

पुलिस द्वारा एम्बुश लगाकर डाबरिया रोड पर ट्रेचिंग ग्राउंड पर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति के आने का इंतजार किया गया । थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम को एक मोटर साईकल तेज गति से आती दिखाई दी जिसपर 02 व्यक्ति बैठे थे जिसमे से मोटरसाइकल चालक ने एक व्यक्ति को उतार दिया एवं चालक वहाँ से तेज गति से मोटरसाइकल भगा कर रवाना हो गया। जिसका पुलिस ने पीछा किया पर वो पकड़ मे नहीं आया । परंतु पुलिस टीम ने ट्रेचिंग ग्राउंड पर उतारे गए व्यक्ति को पकड़ लिया । 

 पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम साहिल उर्फ बच्चा निवासी पाला मण्डी तालाब चौक खऱगोन का होना बताया । पुलिस द्वारा साहिल उर्फ बच्चा की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देशी पिस्टल एवं उसके पास मिली थैली को चेक करने पर उसमे 01 देशी पिस्टल एवं 03 नग देशी कट्टे मिले । पुलिस टीम ने साहिल उर्फ बच्चा से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।


पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ बच्चा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 नग देशी पिस्टल कीमत लगभग 50,000/- रुपये एवं 03 नग देशी कट्टे कीमती 45,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया जाएगा जिसमे उससे अन्य पूछताछ की जाएगी । 


गिरफ्तार आरोपी का नाम*

1. साहिल उर्फ बच्चा पिता इस्लामउद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी पाला मण्डी तलाब चौक खऱगोन


गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड


साहिल उर्फ बच्चा पिता इस्लामउद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी पाला मण्डी तलाब चौक खऱगोन

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 कोतवाली खरगोन 154/22 25 बी आर्म्स एक्ट 

2 कोतवाली खरगोन 332/22 457, 380 भादवि


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बीएल मंडलोई के नेतुत्व मे उप. निरी.राजेन्द्र सिरसाट ,उप.निरी अजय दुबे ,प्र.आर.  श्याम पंवार मनमोहन, आर.  रामसेवक गुर्जर, रविन्द्र जाधव, दिपक सिकरवार, ललीत भावसार, मोहन वास्कले, राहुल पाटीदार का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)