इक़बाल खत्री
पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन मे बने नवीन पुलिस कैन्टीन एवं पुलिस GYM
पुलिस लाईन खरगोन मे स्थित है नवीन पुलिस कैन्टीन एवं पुलिस GYM
पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए बाजार से काम दरों पर पुलिस कैन्टीन मे समान उपलब्ध
खरगोन। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के लिए कई कल्याणकारी योजना राज्य स्तर पर चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत जिला पुलिस लाइन खरगोन मे पुलिसकर्मियों के वेलफेयर के लिए पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए नवीन पुलिस कैन्टीन एवं पुलिस GYM का लोकार्पण किया गया है ।
पुलिस कैन्टीन मे रोजाना काम मे आने वाले समान को पुलिसकर्मियों के लिए बाजार से कम दरों पर उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही पुलिस लाइन मे स्थित GYM मे भी पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों को बाजार से कम दर पर GYM मे मेम्बरशिप प्रदाय की जाती है । उक्त दोनों सुविधाये पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए बहूपयोगी है । उक्त लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह, सूबेदार दीपेन्द्र स्वर्णकार, प्रआर नरेश विश्वकर्मा एवं आर विनीत जैन उपस्थित रहे ।