इक़बाल खत्री
खरगोन।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 11 जनवरी को जनकल्याण अभियान के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर इस अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, एसडीएम बीएस कलेश, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारण दर्रो, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निगवाल भी उपस्थित थे। बैठक में एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में नगरीय क्षेत्रों के वार्डवार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवार लगाए गए शिविरों में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि यह केवल शिविरों का आयोजन नहीं है, बल्कि शासन की योजनाओं का सेच्यूरेशन कराना है। इसका मतलब है कि संबंधित वार्ड और ग्राम के सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल गया है। सेक्टर अधिकारी जनकल्याण शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों की पोर्टल पर एन्ट्री कराने के साथ ही विभागीय पोर्टल पर भी उसकी एन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी है कि शिविर में प्राप्त आवेदन संबंधित विभाग एवं अधिकारी तक पहुंचे। सेक्टर अधिकारी प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए योजना के स्वीकृतकर्ता अधिकारी से समन्वय करें।
बैठक में निर्देशित किया गया कि जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदन को स्वीकृत करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसे संबंधित विभाग के पोर्टल पर भी दर्ज किया जाए। जिन स्थानों पर शिविर आयोजित हो चुके हैं वहां पुनः घर-घर जाकर सर्वे किया जाए कि कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित तो नहीं रह गया है। सेक्टर अधिकारी को प्रमाण पत्र देना होगा कि उसके प्रभार के वार्ड या ग्राम में शत प्रतिशत पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल गया है और अब कोई व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रह गया है। इस प्रमाण पत्र के बाद यदि शिकायत प्राप्त होगी के किसी व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल सका है तो संबंधित सेक्टर अधिकारी एवं शिविर प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिले के नगरीय क्षेत्र के एवं जनपद पंचायतों के सेक्टर अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की जानकारी ली गई। आवेदनों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नगरीय क्षेत्र भीकनगांव को छोड़कर शेष सभी नगरीय निकायों के सेक्टर प्रभारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जनकल्याण अभियान के अंतर्गत 11 दिसंबर से 10 जनवरी तक जिले में लगाए गए शिविरों में 71 हजार 477 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनमें से 65 हजार 682 का निराकरण कर दिया गया है।