धार इकबाल खत्री
सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक प्रीति नरगावे द्वारा आबकारी वृत्त कुक्षी के ग्राम नरझली में
मौके से फरार आरोपी लोकेश पिता गणपत चौहान के आधिपत्य के मकान से अवैध मदिरा की
माउंट केन बीयर मदिरा की 45पेटी
गोवा व्हिस्की मदिरा की 23 पेटी
बैगपाइपर व्हिस्की मदिरा की 02 पेटी
एवं लंदन व्हिस्की मदिरा की 02 पेटी
लूज़ पाव जिसमें मदिरा 18 पाव नग बैगपाइपर व्हिस्की
एवं 12 पाव नग लंदन व्हिस्की बरामद हुए है ।
जप्त मदिरा की कुल मात्रा 786.96 बल्क लीटर है l
मौके से फ़रार आरोपी लोकेश पिता गणपत के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 915(2000) की धारा 34(1)(क),34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया| उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन कर वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त शराब की कुल संयुक्त अनुमानित कीमत लगभग रु 333390 /- है।
उक्त कार्यवाही
उप निरीक्षक प्रीती नरगावे,
राजेंद्रसिंह चौहान,आरक्षक रतना अम्लियार,पदमा बघेल एवम् जोतसिंह मावी की टीम द्वारा की गई।