कुक्षी पुलिस को मिली बडी सफलता

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री


 पानी की मोटर चोरी के दोआरोपी पुलिस की गिरफ्त में चोरी गई तीन पानी की मोटर बरामद 

अपराध क्रमांक 8/2025, 9/2025 धारा 379 भादवि ।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. प्रकाश पिता धावरिया अनारे जाति भीलाला उम्र 26 वर्ष निवासी तलावडी सल्लीवयडी

2. राकेश पिता भुवानसिंह डोडवे जाति भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी तलावडी सल्लीवयडी


दिनांक 08.01.2025 को फरियादी संदीप पिता चन्दरसिंह बघेल निवासी तलवाडी व भारतसिंह पिता केशरसिंह बघेल जाति भीलाला निवासी तलवाडी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 07-08 की दरमियानी रात में अज्ञात आरोपी कुए एवं तलाब पर रखी पानी की तीन मोटरे चुरा कर ले गये है।


            फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 8/2025, 9/2025 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना में 1-2 व्यक्ति शामिल हो सकते है। इस आधार पर संदिग्ध 1. प्रकाश पिता धावरिया अनारे जाति भीलाला उम्र 26 वर्ष निवासी तलावडी सल्लीबयडी, 2. राकेश पिता भुवानसिंह डोडवे जाति भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी तलावडी सल्लीबयडी को पकडा व उनसे हिकमातमली से पुछताछ करते प्रारंभ में वे पुलिस को गुमराह करते रहे फिर पुलिस ने उनसे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनिकी आधार पर पुछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई पानी की मोटरे जप्त की गई है।


                इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि धनसिंह सस्तिया, प्रआर 722 कुन्दनसिंह बघेल, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, प्रआर 88 आमीर अंसारी, प्रआर 825 प्रमोद, आरक्षक 69 जयेन्द्र, आरक्षक 145 राहुल का विशेष योगदान रहा है।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)