इक़बाल खत्री
खरगोन। स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) बैंक ऑफ़ इंडिया खरगोन के तत्वाधान में डेयरी एवं वर्मीकम्पोस्ट व बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायरेक्टर आर सेटी खरगोन नरेश कुमार सेंद्रे ने बताया की 15 जनवरी को 2 डेयरी एवं वर्मीकम्पोस्ट में 52 प्रशिक्षु एवं 1 बकरी पालन प्रशिक्षण में 33 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा किया। इस तरह कुल 85 प्रशिक्षुओं प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर डीएम स्किल श्रीमती रीना गुप्ता ने प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षुओं से चर्चा कर प्रशिक्षण की जानकारी ली। कमल चौधरी, बीएस सेनानी और डॉ. एएच कुरैशी, दीपक चाँदके, आर सेटी प्रोग्राम समन्वयक रमेश वास्केल, गणेश राठोड़, कार्यालय सहायक राजकुमार कांडे, अंशु अवस्थी अटेंडर दीपक यादव उपस्थित रहे।