नववर्ष के अवसर पर कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने दिव्‍यांग बच्‍चों को दिया उपहार

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा दिव्यांग  विद्यार्थियों के लिए  सीडब्‍लूएसएम विद्यालय कुंड का भ्रमण कर विद्यार्थियों को नए वर्ष के अवसर पर उपहार रेडक्रॉस के माध्‍यम से  भेंट किए । उन्होंने इस अवसर पर आवश्यकता के अनुसार गर्म कपड़े सहित  अन्‍य आवश्‍यक वस्‍त्र दिए ।बच्‍चों ने इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर को सांकेतिक भाषा में परिचय दिया । उन्होंने अपना नाम  एवं कक्षा का नाम बताया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कंप्यूटर पर उनके द्वारा उकेरी गई कलाकृतियों का अवलोकन किया साथ ही सांकेतिक भाषा का उपयोग कर उनके विचार जानने का प्रयास किया ।  कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने इस कलाकृतियों की प्रशंसा भी की ।विद्यालय के बच्चों उपहार पाकर कलेक्‍टर डॉ बेडेकर एवं समस्त जिला प्रशासन अपने विशेष तरीके से हाथ हिलाकर अभिवादन किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इससे पूर्व भी शिक्षा को सुगम बनाने के लिए प्राचार्य द्वारा बच्‍चों को इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍लेट भी उपलब्ध कराई गई है ।  इस  दौरान आनंद संस्था के सचिव  ज्ञानेंद्र पुरोहित , सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य  कुलदीप भाटी , जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी  संतोष राठौड़ एवं एमआरसी सुश्री योगिता जमरा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे 




कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने जिले में संचालित समस्त छात्रावास की वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए 

अलीराजपुर  छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं को शासन की योजना के तहत समस्त मूलभूत सुविधा मिल रही है या नहीं इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश  कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व एवं अन्य अधिकारियों को दिए है । साथ ही उन्‍हे वस्‍तुस्थिति से अवगत कराने के लिए प्रतिवेदन मुख्यालय को प्रेषित करने के विषय में भी निर्देशित किया है । उक्त निर्देश  के परिपालन में डिप्‍टी कलेक्‍टर  जीपी अग्रवाल ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अलीराजपुर का निरीक्षण किया गया । इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर  अग्रवाल ने समस्त बच्‍चो से चर्चा कर छात्रावास में दी जा रही सुविधा के बारे में जाना साथ ही बच्चों से पढ़ाई , भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली  एवं खाद्य गुणवत्ता बनाए रखने के साथ शिक्षा पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश  अग्रवाल ने दिए




आधारभूत साक्षरता एवं संख्‍यात्‍मकता को बढावा देने के लिए एफएलएन मेले का आयोजन 11 जनवरी को - कलेक्‍टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर  कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 11 जनवरी 2025 को जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय में आधारभूत साक्षरता एवं संख्‍यात्‍मकता को बढावा देने के लिए एफएलएन मेले का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने जिले के सभी पालकों से आह्वान किया कि इस मेले में भाग ले । उन्होंने कहा कि 2027 तक साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्‍त करने का उद्देश्य सामाजिक सहभागिता के बिना संभव नहीं है । इन मेलों में बच्चों के शारीरिक , बौद्धिक ,रचनात्मक गतिविधियाँ विभिन्न प्रकार के स्टॉल के माध्यम से संचालित की जाएगी  एवं प्रदर्शन के आधार पर रिर्पोट कार्ड भी विद्यार्थियों को प्राप्‍त होगा । उन्होंने सभी पालकों के साथ पंचायत के सदस्य एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्‍त करने के सूत्रधार बने ।


शासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से होगा सत्यापन आधार से लिंक करना भी जरूरी

अलीराजपुर  राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली आईएफएमआईएस के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है एवं वेतन का भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी  डीडी मिश्रा ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय कार्यालय में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से अविलंब सत्यापन कराएं। सॉफ्टवेयर में उपलब्ध ईएसएस लिंक के माध्यम से समग्र आईडी की प्रविष्टि का कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा आधार से लिंक करना भी आवश्यक है। कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सभी डीडीओं एवं विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि यह कार्य तय समय में पूर्ण करें ताकि इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की विसंगति दूर की जा सके ।


 अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएगा 

अलीराजपुर   लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम अंतर्गत कार्यालय स्टाफ की संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, अलीराजपुर द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम (LADCS) के अंतर्गत कार्यालय स्टाफ (कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय भृत्य) की संविदा आधार पर भर्ती हेतु कुल 339 आवेदन पात्र पाए गए। कार्यालय सहायक एवं रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु दिनांक 16.01.2025 को सुबह 10.00 बजे से तथा कार्यालय भृत्य पद हेतु दिनांक 17.01.2025 को सुबह 10.00 बजे से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. सेन्टर, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, अलीराजपुर (म.प्र.) में पात्र अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे, जिस हेतु पात्र सभी अभ्यर्थियों को सूचना पत्र जारी किए जा चुके है। पात्र अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहें । उक्त जानकारी जिला न्यायाधीश  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा दी गई । 


युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अलीराजपुर   प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीराजपुर में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा रोजगार हेतु  कुल  17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 10 हितग्राहियों को कुल 55.35 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)