इक़बाल खत्री
मकर सक्रांति एवं युवा दिवस के लिए तैयारियां करने के निर्देश
खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 10 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर 12 जनवरी को आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार, युवा दिवस एवं मकर सक्रांति से प्रारंभ होने वाले नारी सशक्तिकरण कार्यक्रमों की तैयारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्देशित किया गया कि 12 जनवरी को प्रातः 09 बजे से आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सभी जनपद सीईओ एवं नगर पालिका सीमएओ समन्वय करें। 12 जनवरी से ही मकर सक्रांति पर्व का शुभारंभ होगा। अतः 13 व 14 जनवरी को आयोजित होने वाले जनकल्याण शिविरों में नारी सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं।
12 जनवरी से ही युवा महोत्सव प्रारंभ हो रहा है, इसके लिए भी तैयारियां करने को कहा गया। जिले में शीतलहर को देखते हुए नगरीय क्षेत्र एवं बड़े कस्बों में अलाव आदि की व्यवस्था करने का कहा गया। नर्मदा तट पर स्थित नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामों के रेन बसेरों पर साफ सफाई एवं भोजन आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करें, जिससे नर्मदा परिक्रमा करने वालों को कोई परेशानी न हो। मकर सक्रांति पर आयोजित होने वाले मेलों के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का कहा गया।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों एवं समाधान ऑनलाइन के चिन्हित विषयों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया कि इन पर गंभीरता से कार्य करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें संतुष्टि के साथ बंद कराएं। जनकल्याण शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों को गंभीरता से लें और जिन आवेदनों में स्वीकृति दी जानी है उन्हें विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया जाए और स्वीकृति के लिए विभागीय प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।