धार इकबाल खत्री कुक्षी
सूर्य नमस्कार से ऊर्जा का संचार होता है । इसका अभ्यास शारीरिक , मानसिक व बौद्घिक विकास करता है । उक्त विचार स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में आयोजित सूर्य नमस्कार के अवसर पर नगर परिषद कुक्षी की अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान ने व्यक्त किए । इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन जीनवाला ने कहा कि सूर्य नमस्कार योग की एक प्रक्रिया है जो हर व्यक्ति को नियमित रूप से करने पर लाभ दिलाती है । सूर्य की रश्मियों से ऊर्जा स्त्रावित होती है जो जीवन को तरोताजा बनाती है । कार्यक्रम में पार्षद संजय कुमार सिरवी , देवराम पाटीदार , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य वन्दना सोनी , महेन्द्र सोनी सहित प्राचार्य नरेन्द्र कुमार सिर्वी , स्टॉफ व छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया गया । व्यायाम शिक्षक प्रतापसिंह मुझाल्दा ने मार्गदर्शन दिया । संचालन विनय खामगांवकर व जगदीशचन्द्र गुप्ता ने किया ।