इक़बाल हकीमजी
खरगोन। जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर तहसील गोगावां नगर में मुख्य सनावद खरगोन मार्ग पर मौजूद पुलिया जो ग्राम शाहपुरा एवं गोगावां के मध्य में है । इस पुलिया पर वर्ष 2023 में सेल्दा प्लांट से चलने वाला एक बलकर वाहन अनियंत्रित होकर करीब सांठ फिट पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए मार्ग के साईट में खड़े एक टेम्पो को टक्कर मारते हुए दूर जा गिरा था। जिसको करीब एक वर्ष का समय हो चुका है। बलकर वाहन तो हटा लिया गया था। परंतू पुलिया पर बनी रेलिंग तभी से टूटी पड़ी है।इस दुर्घटना में टूटी रेलिंग पर नातो सेतु निर्माण एजेंसी ध्यान दे रही है और नाही जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मूलभूत समस्या पर किसी प्रकार की आवाज़ उठाई जा रही है । गौरतलब हो कि नगर का मुख्य खरगोन सनावद मार्ग इंदौर को जोड़ता है वही इसी मार्ग से प्रतिदिन सेकड़ो छोटे बड़े वाहनों के साथ सेल्दा प्लांट से चलने वाले भारीभरकम बलकर वाहनों की भी आवाजाही बनी रहती है। पुलिया पर एक साइट की रेलिंग नही होने से वाहन चालकों में दुर्घटना का भय बना रहता है । विशेषकर रात्रि में वाहन चालकों को अधिक दुर्घटना होने की आशंका रहती है। इसमे विशेष बात यह है कि सेतु निर्माण करने वाली एजेंसी ने पुलिया दर्शाने वाले बोर्ड भी नही लगाएं और नाही रेडियम के निशान कहि दिखाई देते है । वाहन चालकों एवं स्थानीय नागरिकों ने हमारे संवाददाता को बताया कि पुलिया पर एक साइट की टूटी रेलिंग से दुर्घटना का अंदेशा तो बना रहता वही पुलिया पर रात्रि में स्ट्रीट लाइट नही होने एवं पुलिया दर्शाने वाला बोर्ड नही लगा होने के कारण राहगीरों को और अधिक परेशानी होती है। एक तरफ सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए कड़े नियम बनाएं जा रहे है वही वाहन चालकों की सुरक्षा पर ध्यान नही दिया जा रहा है। यदि ऐसे स्थान पर अंधकार के कारण कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार मात्र वाहन चालकों को ही ठहराया जायेगा। बहरहाल एक वर्ष से अधिक समय होने को है परंतु संबंधी विभाग गोगावां शाहपुरा के मध्य खरगोन सनावद मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया के एक साइट की टूटी रेलिंग का काम नही करवा सका। यदि टूटी रेलिंग के कारण किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना होती है तो क्या इसकी जिम्मेदारी संबंधी विभाग अपने ऊपर लेगा। लापरवाही राहगीरों के लिए मुसीबत बन सकती है। इस पर ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है।